viral video: ट्रेन से तीन बच्चों के बाल-बाल बचने की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दो बच्चे ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उसी वक्त ट्रेन तेजी से उनके पास आ जाती है। ये कई यूजर्स ने इंटरनेट पर रिकॉर्ड कर के डाला हुआ है। इसमें आगे नजर आता है कि जैस ही वो मेट्रो ट्रेन उनके पास पहुंचती है वैसे ही वो तेजी से पटरी साइड की ओर भाग जाते हैं और इस तरह उनकी भाग्यवश जान बच जाती है।
टोरंटो से डराने वाली इस वीडियो को मेट्रोलिनक्स नाम के अकाउंट से ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में कनाडा की परिवहन कंपनी मेट्रोलिनक्स की ट्रेन को दो अनजान बच्चों की ओर जाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि वे लोकोमोटिव की ओर पीठ करके पटरियों के किनारे दौड़ते हैं। एक तीसरा बच्चा भी ट्रेन से दूर बगल की पटरी पर खड़ा नजर आता है।