Paloma thakeriya Photos: अपने जमाने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों की खूबसूरती के करोड़ों कदरदान आज भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी बेटी भी सुंदरता के मामले में किसी से कम नहीं हैं। बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्म देने वाली पूनम मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं उनकी बेटी पलोमा ठकेरिया की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल जमकर वायरल हो रही हैं।
उनकी कुछ फोटोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। इन्हें देखने के बाद कोई भी पलोमा की खूबसूरती का दीवाना बन जाएगा। इनमें वो काफी फिट भी नजर आ रही हैं। कई फैंस ने तो उन्हें ये तक बोल दिया कि ये तो अपनी मां की ब्यूटी से भी चार कदम आगे है।
https://www.youtube.com/watch?v=Z6v4gc266qs