Optical Illusion Test: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर वायरल होती ही रहती है। ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। जी हां हम आपके सामने एक हीरे की अंगूठी को ढूंढने वाली तस्वीर लेकर आए हैं, जिसे सॉल्व करने में आपका दिमाग चक्कर खा सकता है। सबसे खास बात ये है कि आपको इस तस्वीर में से अंगूठी को केवल 31 सेकेंड में ढूंढ निकालना है।
पहले ध्यान से तस्वीर को देखिए और हीरे की अंगूठी को ढूंढिए। क्या आपको रिंग मिली? अगर नहीं तो आपको एक संकेत देते हैं कि अंगूठी पीले सोने की है और इसमें सॉलिटेयर के रूप में हीरा है। इस अंगूठी को आपको सूरजमुखी के आसपास ही खोजनी है।
अगर अभी भी नहीं मिली तो आइए हम आपकी और मदद करते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन पेंटिंग के दाईं ओर देखने का प्रयास करें। आपको अंगूठी आसानी से मिल जाएगी।