आम का सीजन आ गया है और ऐसा कोई नहीं होता है, जिसे आम खाना पसंद नहीं। लेकिन आम पेड़ पर पकने में अभी समय है। तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं। जिन्हें अपनाने से आपको झटपट पके आम खाने को मिल जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि ये नेचुरल भी हैं।
चावल के इस्तेमाल से भी आम को पकाया जा सकता है। इसके लिए कच्चे आम को भरे चावल के डिब्बे में दबाकर रखना होगा। इसके बाद इसे 5-6 दिनों के लिए उसमें ही छोड़ दें। कोशिश करें कि डिब्बे को सील कर दें। न्यूजपेपर और सूखी घास से भी इन्हें पकाया जा सकता है। इनमें से किसी में भी लपेट कर उसके ऊपर जूट केे बोरे को रख दें।