सोशल मीडिया पर एक भूतिया रिक्शा की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो को देख आप की भी आंखें फटी की फटी रह जाने वाली है। हैरान कर देने वाला ये सीन एक बिजी रोड का नजर आ रहा है, जिसमें एक तूफान के दौरान एक रिक्शा अपने आप चलने लगता है।
वीडियो देखें-
Siliguri's First Tesla Rickshaw with Auto voice command
When Did @elonmusk launch it ? 🤔 pic.twitter.com/7mbPvX42Vz— Liars Fc Soccerworld (@LSoccerworld) June 3, 2022
ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकते है कि कैसे एक रिक्शा बड़ी ही तेजी से पहले तो चलने लगता है। लेकिन इस क्लिप में सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि दौड़ रहा रहा रिक्शा, जिसमें कोई सवार नहीं होता है वो बाद में आकर पर्किंग में भी अपने आप लग जाता है।